Clean Air Campaign Launched In Delhi and Four Major NCR Cities दिल्‍ली और चार प्रमुख एनसीआर शहरों में 10 दिवसीय ‘स्‍वच्‍छ हवा अभियान’ का शुभारंभ

Union Environment Minister chairs meeting with State Governments to review action taken towards mitigation of air pollution
An aggressive ten day long Clean Air Campaign from 01st to 10th November, 2018 was launched 1st November 18 in Delhi by Union Environment Minister, Dr. Harsh Vardhan. To monitor and report polluting activities as well as to ensure quick action, 52 teams were jointly flagged off by Union Minister for Environment, Forest & Climate Change and the Minister from Government of Delhi. These teams will be visiting different parts of Delhi and adjacent towns of Faridabad, Gurugram, Ghaziabad and Noida. The team will comprise of the local Sub Divisional Magistrate (SDM) as the team leader, senior official from Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEFCC) and representatives from Central Pollution Control Board (CPCB), Municipal Corporation of Delhi (MCD) and Delhi Pollution Control Committee (DPCC). While Delhi has 44 teams the cities in NCR region namely Gurugram, Noida, Faridabad and Ghaziabad have two teams each.
clean+air
Speaking at the flagging off ceremony Dr. Harsh Vardhan said that active participation from all concerned agencies will be required to ensure that quick action is taken on the cases of violations reported by field teams. “In case of repeat violations, criminal proceedings against defaulters will also be initiated” added the Union Minister. Stepping up on mitigation efforts, pilot project, Pariyayantra by a group of scientists from Manav Rachna Educational Institutions was also inaugurated today by the Union Minister wherein air enters the filters that are mounted on roof tops of city buses and gets purified of particulate matter as these buses move. The pilot project has deployed 30 buses mounted with these devices.
Dr. Harsh Vardhan today also chaired meeting with State Governments of Delhi, Punjab, Haryana, UP and Rajasthan and noted that though the incidents of stubble burning has seen a reduction of 30 percent from the previous year but overall the steps taken by the State Governments to control stubble burning are far from satisfactory. “In Punjab only daily cases of stubble burning were still running into thousands” said Dr. Vardhan. He requested that effective steps be taken aggressively by State Governments to control stubble burning. He also directed Government of Delhi and NCR States to ensure 100% stoppage of open burning of domestic and industrial wastes.
A mechanism of implementation score to quantify the remediation actions, based on the observation/report of CPCB teams has also been devised by CPCB. Since 15th September, construction activities, open dumping/ burning of wastes including industrial wastes, traffic congestion and road dust have been observed during inspection visit of CPCB. The scores however indicate that actions on ground are not even 10% of the incidents. Union Minister directed that all agencies should take full remedial steps expeditiously to ensure improvement in the scores.
दिल्‍ली और चार प्रमुख एनसीआर शहरों में 10 दिवसीय ‘स्‍वच्‍छ हवा अभियान’ का शुभारंभ किया गया 
केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री ने वायु प्रदूषण में कमी हेतु उठाये गये कदमों की समीक्षा के लिए राज्‍य सरकारों के साथ आयोजित बैठक की अध्‍यक्षता की 
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा 01 नवम्‍बर 18 को दिल्‍ली में दस दिवसीय ‘स्‍वच्‍छ हवा अभियान’ का शुभारंभ किया जो 01 नवम्‍बर से 10 नवम्‍बर, 2018 तक जारी रहेगा। प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर करीबी नजर रखने एवं इस बारे में जानकारी देने के साथ-साथ त्‍वरित कदम सुनिश्चित करने के लिए केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और दिल्‍ली सरकार के मंत्री द्वारा संयुक्‍त रूप से 52 टीमों को रवाना किया गया। ये टीमें दिल्‍ली और इसके समीपवर्ती शहरों यथा फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्‍न हिस्‍सों का दौरा करेंगी। इसमें स्‍थानीय सब डिवीजनल मजिस्‍ट्रेट (एसडीएम) टीम लीडर होंगे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी और केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्‍ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के प्रतिनिधिगण भी इन टीमों में होंगे। जहां एक ओर दिल्‍ली के लिए 44 टीमें हैं, वहीं एनसीआर क्षेत्र के शहरों यथा गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए 2-2 टीमें हैं।
clean+air
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियों की ओर से सक्रिय सहभागिता आवश्‍यक है, ताकि क्षेत्र में कार्यरत टीमों द्वारा नियम उल्‍लंघन से जुड़े मामलों की जानकारी देने पर त्‍वरित कार्रवाई की जा सके। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि बार-बार नियम उल्‍लंघन करने की स्थिति में संबंधित डिफॉल्‍टरों या चूककर्ताओं के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रदूषण में कमी करने के प्रयासों में तेजी लाते हुए एक पायलट परियोजना ‘पर्यायंत्र’ का भी शुभारंभ केन्‍द्रीय मंत्री द्वारा किया गया। इस यंत्र को शहरों में चलने वाली बसों की छतों पर लगाया जाएगा जिसमें एक फिल्‍टर लगा होगा। फिल्‍टर में प्रवेश करने वाली हवा बस के चलने पर सूक्ष्‍म कणों से मुक्‍त होकर शुद्ध हो जाती है। इस यंत्र को मानव रचना शैक्षणिक संस्‍थानों के वैज्ञानिकों के एक समूह ने पेश किया है। इस पायलट परियोजना के तहत 30 बसों की छतों पर ये उपकरण लगाये गये हैं।
डॉ. हर्षवर्धन ने आज दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान की राज्‍य सरकारों के साथ आयोजित बैठक की अध्‍यक्षता की। उन्‍होंने यह बात रेखांकित की कि वैसे तो पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पराली जलाने की घटना में 30 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए राज्‍य सरकारों द्वारा समग्र रूप से उठाये गये कदम संतोषजनक नहीं हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अब भी अकेले पंजाब में प्रतिदिन पराली जलाने के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। उन्‍होंने राज्‍य सरकारों से पराली जलाने पर अंकुश के लिए आक्रामक रूप से कारगर कदम उठाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली और एनसीआर राज्‍यों की सरकारों को घरेलू एवं औद्योगिक कचरों को खुले में जलाने पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया।
Share via
Copy link