Blue Revolution aims at doubling the income of farmers. In the last four & half years, Rs 1915.33 crore has been released for its implementation
Fisheries and Aquaculture Infrastructure Development Fund (FIDF) will create employment opportunities for over 9.40 lakh fishermen and entrepreneurs in fishing and allied activities
Union Minister of Agriculture and Farmers’ Welfare Shri Radha Mohan Singh has said that the Blue Revolution mission aims at doubling the income of farmers and in the last four & half years, Rs 1915.33 crore has been released for the implementation of Blue Revolution schemes. In his inaugural address on Fifth World Fisheries Day in Patna today he said that under the Blue Revolution scheme, 29,128 hectares has been developed for aquaculture and fishermen are being benefitted. Besides, 7441 traditional boats have been modernized and converted into motorized boats. The government has approved Rs 7522 crore Fisheries and Aquaculture Infrastructure Development Fund (FIDF). This fund will create employment opportunities to over 9.40 lakhs fishers/ fishermen/ fisher folks and other entrepreneurs in fishing and allied activities and attract private investment in creation and management of fisheries infrastructure facilities.
He further added that the FIDF would help in the creation of fisheries infrastructure facilities both in marine and inland fisheries sectors, which would boast fish production and help achieve target of Rs 15 million tonne by 2020 set under Blue revolution. Besides, the FIDF aims to achieve a sustainable growth of 8 % to 9 % in a move to augment fish production to the level of about 20 million tonnes by 2022-23.
The Minister informed that for the development of fisheries sector in Bihar, the present government released Rs. 64.32 crore during 2014-15 to 2018-19 as compared to Rs. 4.95 crore given during 2009-10 to 2013-14. Apart from this, as part of Prime Minister special package to Bihar, the fisheries sector was sanctioned Rs 279.55 crore under which the first installment of Centre’s share of Rs. 40.79 crore has been released.
World Fisheries Day is being celebrated to commemorate the event of meeting of the working fishermen and women representing ‘World Forum of Fish Harvesters & Fish Workers’ from 18 countries in New Delhi on November 21, 1997. ‘World Fisheries Forum (WFF)’ was established to advocate a global mandate of sustainable fishing practices and policies.
नीली क्रांति का उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करना। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान इसके कार्यान्वयन के लिए 1915.33 करोड़ रुपये जारी किए गए
मत्स्य पालन एवं जल कृषि अवसंरचना विकास निधि से मत्स्य पालन तथा संबंधित गतिविधियों में 9.40 लाख मछुआरों और उद्यमियों के रोजगार के अवसर बनेंगे
कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि “नीली क्रांति” मिशन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दुगुना करना है। इस मिशन में शामिल योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु सरकार द्वारा पिछले 4.5 वर्षों मे कुल 1915.33 करोड़ रुपये आवंटित किये गये। यह जानकारी उन्होंने राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद के द्वारा ज्ञान भवन, सम्राट अशोक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, मुरादपुर, पटना में आयोजित ‘विश्व मात्स्यिकी दिवस’ के उद्धघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए दी।
‘विश्व मात्स्यिकी दिवस’ समारोह का आयोजन 22 नवम्बर, 2018 को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड, हैदराबाद के द्वारा पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ज्ञान भवन, सम्राट अशोक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, मुरादपुर, पटना में आयोजित किया गया। यह विश्व मात्स्यिकी दिवस का पांचवा संस्करण है। इस बार ‘विश्व मात्स्यिकी दिवस’ समारोह की थीम – “नीली क्रांति मिशन – आधुनिक तकनीकियों के प्रयोग से व्यावसायिक मत्स्य उत्पादन की ओर” रखी गयी है।
श्री सिंह ने बताया कि जलकृषि के अंतर्गत लगभग 29,128 हैक्टेयर क्षेत्रफल विकसित किया गया, जिससे अधिक से अधिक मत्स्य किसान लाभान्वित हुए। 7,441 पारंपरिक मछली पकड़ने वाले नौकाओं को मोटर चालित नौकाओं में परिवर्तित किया गया। मात्स्यिकी और जल-कृषि में बुनियादी ढाँचे के विकास (एफ.आई.डी.एफ.) हेतु 7,522 करोड़ रुपये की निधि का सृजन किया गया। यह निधि 9.40 लाख मछुआरों / मत्स्य किसानों और अन्य उद्यमियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। मत्स्यपालन क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाएगा।
उन्होंने बताया की एफ.आई.डी.एफ. समुद्री और अंतर्देशीय मात्स्यिकी क्षेत्रों में मत्स्य पालन आधारभूत संरचना सुविधाओं को विकसित करके वर्ष 2020 तक 15 मिलियन टन का मत्स्य उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा। इसके अलावा, एफ.आई.डी.एफ. के द्वारा 8% से 9% की सतत वृद्धि को हासिल करके वर्ष 2022-23 तक 20 मिलियन टन मत्स्य उत्पादन प्राप्त किया जा सकेगा।
माननीय कृषि मंत्री ने बताया कि बिहार राज्य को मत्स्य विकास हेतु पहले वर्ष 2009-10 से 2013-14 में 4.95 करोड़ रुपये केन्द्रीय सहायता दी गयी थी, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 से 2018-19 में केन्द्रीय सहायता हेतु 64.32 करोड़ रुपये जारी कियेI इसके अतिरिक्त बिहार को आवंटित प्रधानमन्त्री विशेष पैकेज के तहत मात्स्यिकी सेक्टर को 279.55 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी जिसके तहत केन्द्रीय अंश की पहली क़िस्त 40.79 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने नीली क्रांति मिशन में शामिल ‘मछली परिवहन योजना’ के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों में से 50 लाभार्थियों को मोटरसाइकिलों की चाबियाँ सौंपी। इस अवसर पर देशभर से लगभग 1000 मत्स्य किसान, मछुआरों, राज्यों के मात्स्यिकी अधिकारी, प्रसार अधिकारी, वैज्ञानिक, उद्यमियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
‘विश्व मात्स्यिकी दिवस’ समारोह में प्रदर्शनी, तकनीकी सत्र और मत्स्योत्सव इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण थे। प्रदर्शनियों में मत्स्य क्षेत्र में हुई तकनीकी प्रगति और विकास को प्रदर्शित किया गया। देश में मछली के उपभोग को अधिक लोकप्रिय बनाने और मछली के स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मत्स्योत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न सरकारी संगठनों, अनुसंधान संस्थानों, एन.जी.ओ. और उद्यमियों के लगभग 40 प्रदर्शकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। कार्यक्रम में कई फिश फुड स्टालों में विभिन्न मछली व्यंजन उपलब्ध थे।