Main Nahin Hum” Portal and App, मैं नहीं हम’ पोर्टल और एप जारी करेंगे

      PM to interact with IT and electronic manufacturing professionals on the occasion of the launch of “Main Nahin Hum” Portal and App

    The Prime Minister, Shri Narendra Modi, will interact with IT and electronic manufacturing professionals across India on October 24, 2018, on the occasion of the launch of the “Main Nahin Hum” Portal and App.

Main+Nahin+Hum
P
   The portal, which works on the theme “Self4 Society”, will enable IT professionals and organizations to bring together their efforts towards social causes, and service to society, on one platform. In doing so, the portal is expected to help catalyse greater collaboration towards the service of the weaker sections of society, especially by leveraging the benefits of technology. It is also expected to generate wider participation of interested people who are motivated to work for the benefit of society.
    The Prime Minister will meet with key industry leaders. He will address a gathering consisting of IT professionals, and employees of IT and electronic manufacturing organizations. He will interact with the gathering in a townhall style format. IT and electronic manufacturing professionals from about 100 locations across India, are expected to join the event via video-conference.
प्रधानमंत्री कल ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और एप जारी करेंगे 
        श्री मोदी इस अवसर पर आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे
       प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल 24 अक्‍टूबर, 2018 को ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल जारी करने के अवसर पर आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे।
कल+मैं+नहीं+हम

     ‘सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा। इसके माध्‍यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए परस्‍पर सहयोग के प्रयासों में तेजी लाई जा सकेगी। पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्‍छुक लोगों की व्‍यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा। 
     प्रधानमंत्री इस अवसर पर कई उद्योगपतियों से मिलेंगे और आईटी पेशेवरों तथा आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर देश भर के 100 से ज्‍यादा स्‍थानों से आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजन से जुड़ेंगे। 
Share via
Copy link