First India-China High Level Meeting on Bilateral Security Cooperation
Union Home Minister Shri Rajnath Singh co-chaired the first India-China High Level Meeting on Bilateral Security Cooperation with Mr. Zhao Kezhi, State Councilor and Minister of Public Security of the People’s Republic of China today (22 October, 2018) in New Delhi. During the meeting, the two sides discussed issues of mutual interest, including bilateral counter-terrorism cooperation, and welcomed increased cooperation between India and China in the area of security cooperation.
An Agreement on Security Cooperation between the Ministry of Home Affairs of India and the Ministry of Public Security of China was also signed by the two Ministers. The Agreement will further strengthen and consolidate discussions and cooperation in the areas of counter-terrorism, organized crimes, drug control and other such relevant areas.
Mr. Zhao Kezhi is on a bilateral visit to India from 21 to 25 October, 2018, during which he will also travel to Mumbai.
भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर प्रथम उच्चस्तरीय बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में चीन के स्टेट काउंसिलर एवं सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री श्री झाओ केझी के साथ भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर आयोजित प्रथम उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग करना भी इन मुद्दों में शामिल है। दोनों पक्षों ने सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और चीन के बीच बढ़ते सहयोग का स्वागत किया।
भारत के गृह मंत्रालय और चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के बीच सुरक्षा सहयोग पर एक समझौता हुआ जिस पर इन दोनों ही मंत्रियों ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते से आतंकवाद एवं संगठित अपराधों की समस्या से निपटने से संबंधित चर्चाओं एवं आपसी सहयोग में और ज्यादा वृद्धि होगी। इसी तरह इस समझौते से दवा नियंत्रण और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में भी आपसी चर्चाओं के साथ-साथ सहयोग बढ़ेगा।
श्री झाओ केझी 21 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर, 2018 तक भारत के द्विपक्षीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान श्री झाओ केझी मुम्बई का भी दौरा करेंगे।